
जबलपुर। ग्राम इमलिया की रहने वाली 19 वर्षीय ऋचा रजक की हत्या उसके मंगेतर साहिल रजक और उसके साथी अजय ने चाकू मारकर कर दी। बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन साहिल द्वारा 5 लाख रुपये दहेज की मांग और गाली-गलौज के कारण युवती ने शादी तोड़ दी थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के अनुसार, ऋचा रजक रिछाई स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी। दो साल पहले एक विवाह समारोह में साहिल रजक से उसकी मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच शीघ्र ही प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। परिजनों ने दोनों की शादी तय करते हुए सगाई कर दी थी। विवाह की तिथि फरवरी में निर्धारित की गई थी।
साहिल ने युवती के परिजनों से फोन पर 5 लाख रुपये दहेज की मांग की और गाली-गलौज की। नाराज ऋचा ने शादी तोड़ते हुए रिश्ता समाप्त कर दिया। इसके बाद साहिल ने युवती को धमकी भी दी थी।
घटना की समय-रेखा के अनुसार, गुरुवार की देर रात युवती फैक्ट्री से घर लौट रही थी। अधारताल थाना क्षेत्र में रिछाई इंडस्ट्रियल एरिया में साहिल और उसका साथी अजय मोटरसाइकिल पर पहुंचे और रास्ते में युवती को रोककर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवती के गले और सीने में कई वार किए। रक्तरंजित अवस्था में ऋचा बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, लेकिन शुक्रवार दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।