
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जारी विवाद खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है। बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा है कि अगले महीने भारत में होने वाले विश्व कप में टीम की भागीदारी की अनिश्चितता खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है।
शांतो ने मीडिया से कहा, “टीम हालात को ऐसे संभाल रही है जैसे सब कुछ ठीक है, लेकिन वास्तव में यह स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर है। ऐसे में खेलना आसान नहीं है। सही मानसिकता के साथ अगर हम विश्व कप में जाएं, तो हमारा ध्यान टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने पर होना चाहिए।”
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक एम. नजमुल इस्लाम की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को ‘भारत का एजेंट’ बताना गलत और अस्वीकार्य बयान है। शांतो ने तमीम का समर्थन करते हुए कहा, “यह टिप्पणी उन खिलाड़ियों के खिलाफ की गई जो बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से हैं। हम सभी क्रिकेटर सम्मान की उम्मीद करते हैं। माता-पिता अगर सुधार करना चाहें तो घर पर करते हैं, सबके सामने नहीं।”
बता दें कि बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी से बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। टी20 विश्व कप 2026 सात फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश को भारत में चार मैच खेलने हैं—तीन कोलकाता और एक मुंबई में। टीम ने इन मुकाबलों को श्रीलंका स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
शांतो ने कहा, “खिलाड़ी इन तमाम व्यवधानों को एक तरफ रखकर टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करते हैं। सही सोच और मानसिक तैयारी के साथ ही हम टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।”