Saturday, January 10

जयपुर: ऑटो और ई-रिक्शा में महिलाओं के आभूषण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, शातिर युवती शिवानी शिकारी गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

जयपुर। जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने 19 वर्षीय शिवानी शिकारी को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के मंगलसूत्र और अन्य आभूषण चोरी करने वाली गैंग की सक्रिय सदस्य है। यह गैंग ऑटो और ई-रिक्शा में यात्रा करने वाली महिला सवारियों को बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम देती है।

 

कैसे हुई थी वारदात:

6 जनवरी को जवाहर नगर कच्ची बस्ती निवासी गुड्डी कंवर अपनी सास के साथ बाजार जा रही थीं। ई-रिक्शा में सवार होने के दौरान दो-तीन महिलाएं उनके साथ बैठ गईं और सफर के दौरान उन्हें बातों में उलझाती रहीं। अचानक ई-रिक्शा को रोककर महिलाएं उतर गईं और गुड्डी को बाद में एहसास हुआ कि उसका मंगलसूत्र गायब है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

 

सीसीटीवी और पुलिस की कार्रवाई:

गलता गेट थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पीछा करने के बाद शिवानी को दबोच लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मंगलसूत्र बरामद हुआ।

 

गैंग की अन्य सदस्य तलाश में:

शिवानी शिकारी की मौसी और गैंग की अन्य महिलाएं भी इस वारदात में शामिल थीं, जिनकी अभी तलाश की जा रही है। परिवार जयपुर के दिल्ली बाईपास स्थित गोविंद वाटिका में रहता है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए लगातार छानबीन की जा रही है।

 

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने आभूषणों और सामान पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

 

Leave a Reply