
मुंबई। बेजॉय नाम्बियार और आनंद एल राय की आने वाली सर्वाइवल थ्रिलर ‘तू या मैं’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। टीजर की शुरुआत खूबसूरत विजुअल्स और हल्के-फुल्के रोमांस के साथ होती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह खौफनाक और रोमांचक मोड़ ले लेती है।
फिल्म की कहानी दो अलग-अलग तरह के कंटेंट क्रिएटर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। एक मजेदार डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए दोनों का साथ बनता है, लेकिन अचानक एक खूंखार मगरमच्छ की एंट्री से उनकी मजेदार यात्रा सर्वाइवल थ्रिलर में बदल जाती है। टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।
बेजॉय नाम्बियार की यह फिल्म पारंपरिक कहानियों से हटकर रोमांस, रोमांच और खतरे का मिश्रण पेश करती है। टीजर में नाम्बियार की शैलीगत गहराई और अलग तरह का जॉनर एक्सपेरिमेंट देखने को मिलता है।
फिल्म को कलर येलो के बैनर तले आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के सहयोग से पेश किया गया है। ‘तू या मैं’ 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।