Friday, January 9

Toxic टीजर रिएक्शन: यश की फिल्म के 1 मिनट 42 सेकेंड वाले सीन ने फैंस को दहलाया, लोग बोले– RIP धुरंधर

बेंगलुरु, 8 जनवरी 2026: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक का टीजर गुरुवार को उनके बर्थडे पर रिलीज हुआ, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है। 2 मिनट 51 सेकेंड के इस टीजर में एक खास 1 मिनट 42 सेकेंड का सीन ऐसा है, जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

फुल हॉलीवुड वाइब्स, यश का खतरनाक लुक
टीजर में यश का लुक बेहद धमाकेदार और खतरनाक दिख रहा है। हालांकि फिल्म में उनका लंबा स्क्रीन टाइम नहीं है, लेकिन उनके किरदार राया के दमदार अंदाज और एक्शन सीन ने सबको घायल कर दिया। निर्देशक गीतू मोहनदास ने पहले ही टीजर के रिलीज की पुष्टि की थी और 8 जनवरी सुबह 10:10 बजे इसे रिलीज किया गया।

फैंस के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, “1 मिनट 42 सेकेंड पर तो रोंगटे खड़े हो गए।” कुछ ने कहा, “अपनी KGF 2 का रिकॉर्ड यश खुद तोड़ेंगे।” वहीं, उनके डायलॉग मैं हमेशा जंग टालने की कोशिश करता हूं, लेकिन जंग हुई तो जीतूंगा तो मैं ही को भी खूब सराहा जा रहा है।

धुरंधर से तुलना
कई फैंस ने इसे बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का प्रतियोगी बताया और कहा– “अब धुरंधर की RIP।” ट्विटर पर भी लोग फिल्म के कार वाले सीन और यश के लुक को शेयर कर रहे हैं।

इंटरनेट पर धमाका
टीजर रिलीज होते ही मिनटों में सोशल मीडिया और सभी प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मच गया। लोग हर फ्रेम को ध्यान से देखकर फिल्म के गहरे और रोमांचक सीन को समझने की कोशिश कर रहे हैं। जन्मदिन पर रिलीज होने के कारण यह टीजर सिर्फ फिल्म प्रमोशन नहीं, बल्कि फैंस के लिए जश्न का मौका भी बन गया।

टॉक्सिककी रिलीज डेट
केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Leave a Reply