
नई दिल्ली, 8 जनवरी 2026: नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के प्रीमियर के साथ कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए हाजिर हैं। शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा जैसे नामी कलाकार भी नजर आते हैं।
कपिल की फीस कितनी है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा हर एपिसोड के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। यही वजह है कि वे देश के सबसे अधिक कमाई करने वाले टेलीविजन होस्ट और कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं।
सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक की फीस
शो में कपिल के साथ नजर आने वाले सुनील ग्रोवर कथित तौर पर 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड कमाते हैं। वहीं कृष्णा अभिषेक को 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिलने की खबर है। कपिल की फीस के सामने ये कमाई फीकी लगती है।
कपिल ने दर्शकों से किया मजाक
हाल के एपिसोड में फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के प्रमोशन के दौरान कपिल ने दर्शकों से मजाक किया, “मुजरा देखने आए हो? डांस करूं मैं? नेटफ्लिक्स को मार्केट में हिसाब देना होता है।”
कपिल की फिल्म दोबारा रिलीज
कपिल शर्मा की हालिया फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी, लेकिन ‘धुरंधर’ के कारण थिएटर्स में अपेक्षित स्क्रीन नहीं मिली। इसलिए इसे 9 जनवरी 2026 को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया गया।
कपिल का नया रेस्टोरेंट आउटलेट
अपने कनाडा वाले रेस्टोरेंट के बाद अब कपिल शर्मा ने दुबई में नया आउटलेट खोला है, जो उनकी व्यावसायिक गतिविधियों में एक नया कदम साबित हो रहा है।