
मऊ (सौरभ राय): भाजपा के नवागत प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने आज मऊ का दौरा किया और कार्यकर्ताओं के बीच अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वे कार्यकर्ता आधारित नेता हैं और 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने का पूरा भरोसा रखते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष का आगमन जनपद मऊ में इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि 2027 के चुनाव से पहले यहां एक उपचुनाव भी होना है। पंकज चौधरी दोहरीघाट, अमिला, घोसी, कोपागंज और भुजौटी नगर क्षेत्र से होते हुए गाजीपुर तिराहा से वाराणसी के लिए रवाना हुए। उनके आगमन पर शहर में जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गईं।
कार्यक्रम के दौरान पंकज चौधरी ने कहा, “केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कार्यकर्ताओं के भरोसे हम 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाएंगे।”
सूबे के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रदेश अध्यक्ष ने महराजगंज क्षेत्र से बाहुबली और माफियाराज को समाप्त किया है, ठीक उसी प्रकार मऊ को भी माफियामुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार में अपराध के बड़े वटवृक्ष गिराए जा चुके हैं और शेष कुछ अवशेषों को भी समाप्त कर मऊ सहित पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री ने SIR (वोटर लिस्ट) में नाम कटने को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा। शर्मा ने कहा, “विपक्ष चाहता है कि आम जनता के नाम काटे जाएं और बांग्लादेशी व रोहिंग्या लोगों के नाम जुड़ें। यह विपक्ष की चाल है ताकि सरकार की छवि खराब हो, लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह लगे हैं ताकि किसी भी नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से न कटे।”