
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल की जिंदगी में जून 2024 में खुशियों का नया अध्याय जुड़ा, जब उनके घर पहले बच्चे का स्वागत हुआ। इस जोड़े ने अपनी बेटी का नाम लारा धवन रखा। हालांकि, वरुण ने अब तक अपनी लाडली का चेहरा कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं दिखाया है।
हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर हुए AMA सेशन में खुलासा किया कि बेटी का चेहरा दिखाने का फैसला पूरी तरह लारा पर निर्भर होगा। उन्होंने कहा,
“ये फैसला उस पर छोड़ना चाहूंगा। सोशल मीडिया उसकी पसंद होनी चाहिए, ना कि मैं उसके लिए तय करूं।”
दिवाली पर शेयर की थी फोटो, फिर डिलीट की
पिछले साल दिवाली के मौके पर वरुण ने लारा की एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी। हालांकि, फोटो में उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिखाई दिया था। कुछ समय बाद यह फोटो हटा दी गई।
‘बॉर्डर 2’ की तैयारियां और शूटिंग
वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग के लिए असली सैनिकों के साथ बबीना में 40 दिन तक शूट किया। इस दौरान बसंतर की लड़ाई की एक सीन में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट भी लगी।
फिल्म की रिलीज़ और कास्ट
‘बॉर्डर 2’, जो कि 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं, जिन्होंने पहले ‘केसरी’ और ‘पंजाब 1984’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। कास्ट में शामिल हैं: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेघा राणा, सोनम बाजवा और मोना सिंह।
वरुण धवन का यह कदम उनके पिता बनने के नए अनुभव और अपनी बेटी की गोपनीयता के प्रति सम्मान को दर्शाता है।