
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शारदा सहायक नहर से बीबीए की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 18 दिनों से लापता 16 वर्षीय महकप्रीत कौर का शव नहर में तैरता मिला। मृतका के बैग से पंजाबी भाषा में लिखा एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने एक युवक द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतका महकप्रीत कौर सीतापुर जिले के बिसवां थाना क्षेत्र के न्यौराजपुर, पोस्ट उलरा गांव निवासी जगदीप सिंह की पुत्री थी। वह एक शिक्षण संस्थान में बीबीए की छात्रा थी और पढ़ाई में होनहार बताई जा रही है।
नहर किनारे मिला था बैग और बाइक
पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को शारदा नहर पुल के पास महकप्रीत की बाइक और बैग लावारिस हालत में मिले थे। बैग से बरामद सुसाइड नोट में उसने अपने पिता से माफी मांगते हुए लिखा— “लव यू डैड… प्लीज मुझे माफ कर देना। निशांत की प्रताड़ना से तंग आ गई हूं। अब नहीं लौटूंगी। यह कदम मैं अपनी गलतियों के कारण उठा रही हूं, इसके लिए किसी और को जिम्मेदार न ठहराया जाए।”
2 जनवरी को बरामद हुआ शव
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के जरखा गांव के पास शारदा सहायक नहर में 2 जनवरी को एक अज्ञात युवती का शव मिला था। शुरुआती जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी। 3 जनवरी को पहचान होने पर शव को महकप्रीत कौर के रूप में चिन्हित किया गया।
परीक्षा देने निकली थी छात्रा
परिजनों ने बताया कि महकप्रीत 15 दिसंबर को सीतापुर स्थित परीक्षा केंद्र में बीबीए की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी। दोपहर 1:21 बजे तक वह परिवार के संपर्क में थी, इसके बाद अचानक उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 18 दिन बाद उसका शव करीब 55 किलोमीटर दूर बाराबंकी में नहर से बरामद हुआ।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
परिजनों का आरोप है कि गांव का एक युवक महकप्रीत को लगातार परेशान कर रहा था। इस बारे में उसने अपनी छोटी बहन को भी बताया था। आरोप है कि शिकायत के बावजूद सीतापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
महकप्रीत तीन बहनों में सबसे बड़ी थी और रोजाना बाइक से कॉलेज आती-जाती थी। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर कोतवाली प्रभारी संजीत कुमार सोनकर ने बताया कि शव की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच सीतापुर पुलिस द्वारा की जा रही है।