
पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का रिजल्ट आज 5 जनवरी 2026 को घोषित करने वाला है। लाखों उम्मीदवार इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org से डाउनलोड कर पाएंगे।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले [bsebstet.org](https://bsebstet.org/) या [bihar-stet.com](https://www.bihar-stet.com/) पर जाएं।
- होमपेज पर Result सेक्शन खोलें।
- Bihar STET Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड भरें।
- सबमिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा:
नाम और रोल नंबर
पेपर (पेपर 1 या पेपर 2)
विषय का नाम
प्राप्त अंक
क्वालिफाइंग स्टेट्स
पासिंग मार्क्स:
जनरल: 50%
OBC: 45.5%
EBC/अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5%
SC/ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवार: 40%
वैधता:
STET स्कोरकार्ड जीवनभर मान्य रहेगा। क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा निकली टीचिंग वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।
पेपर की जानकारी:
पेपर-1: सेकेंडरी लेवल (कक्षा 9 और 10)
पेपर-2: सीनियर लेवल (कक्षा 11 और 12)
जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा, उम्मीदवार तुरंत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर सकते हैं।