Tuesday, January 6

IND U19 vs SAU19 2nd ODI: भारत को मिला तीसरा विकेट, हाशिम आमला के बेटे मुहम्मद बुलबुलिया भी आउट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे आज बेनोनी में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत जोरिच वान स्कालकविक और अदनान लगादियन ने की, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज किशन कुमार सिंह ने दोनों ओपनर्स को जल्दी आउट कर दिया।

 

इसके बाद क्रीज पर आए हाशिम आमला के बेटे और साउथ अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने कुछ रन बनाए, लेकिन वह भी 14 रन के स्कोर पर किशन कुमार सिंह का शिकार बने। इससे साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर गया। इस समय क्रीज पर जेसन रोवल्स और ट्रैविस हेड का बेटा नहीं बल्कि टीम के अन्य खिलाड़ी खेल रहे हैं।

 

भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:

 

भारत: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।

 

साउथ अफ्रीका: मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), अदनान लागाडियन, जोरिच वान शल्कविक, जेसन राउल्स, अरमान मनैक, लेथाबो फाहलमोहलाका (विकेटकीपर), एनाथी किट्सिनी, डैनियल बोसमैन, जे जे बैसन, माइकल क्रुइस्कैम्प, बयांडा माजोला।

 

इस मैच को टीवी पर कहीं भी टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है। हालांकि, दर्शक साउथ अफ्रीका क्रिकेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

 

 

Leave a Reply