Saturday, January 31

झारखंड से पंजाब जा रही 55 लाख की अफीम बरेली में ANTF ने पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

बरेली (लखनऊ समाचार) – उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की मुहिम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बरेली में एएनटीएफ टीम ने झारखंड से पंजाब भेजी जा रही अफीम की खेप पकड़ी और दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़े ड्रग नेटवर्क को तोड़ दिया।

 

सूत्रों के अनुसार, रविवार को भमोरा थाना क्षेत्र के रमपुरा बुजुर्ग अंडरपास के पास निगरानी के दौरान अलीगंज की ओर जा रही एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार में झारखंड निवासी कंडे मुंडा और बल्का मुंडा सवार थे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 11 किलोग्राम अफीम, एक आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक आई-20 कार और 9,200 रुपये नकद बरामद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये बताई गई है।

 

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे झारखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में चोरी-छिपे अफीम की खेती करते थे और उसे बरेली के रास्ते पंजाब में तस्करी करते थे। बरेली में स्थानीय तस्करों को सप्लाई करने के बाद यह अफीम उच्च कीमत पर पंजाब में बेची जाती थी। इस बार उनका लक्ष्य बरेली के एक तस्कर को खेप सौंपना था, लेकिन सौदा पूरा होने से पहले ही उन्हें एएनटीएफ ने दबोच लिया।

 

ANTF अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। बरेली और पंजाब से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

—संदीप तिवारी, लखनऊ

 

 

Leave a Reply