Saturday, January 3

‘ठंडी भजिया’ से भड़का बवाल: जबलपुर में आधी रात तक तनाव, पुलिस का लाठीचार्ज, तीन हिरासत में

 

This slideshow requires JavaScript.

जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में शनिवार देर रात एक मामूली-सी बात ने बड़ा रूप ले लिया। एक प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार में ‘ठंडी भजिया’ की शिकायत से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते सांप्रदायिक और जातिगत तनाव में बदल गया। हालात इतने बिगड़े कि स्थिति संभालने के लिए 8 से 10 थानों की पुलिस, दो एडिशनल एसपी और चार सीएसपी को मौके पर उतरना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आधी रात लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

 

भजिया ठंडी होने की शिकायत से शुरू हुआ विवाद

 

पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 11:30 बजे की है। स्थानीय निवासी राजकुमार जैन कमानिया गेट, बड़ा फुहारा क्षेत्र स्थित बड़कुल स्वीट्स में भजिया लेने पहुंचे थे। भजिया ठंडी होने की शिकायत पर काउंटर मैनेजर रोहित राजपूत से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि बहस बढ़ने पर मैनेजर ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया, जो डंडे और बेसबॉल बैट लेकर पहुंचे और राजकुमार जैन के साथ मारपीट की।

 

पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान समाज विशेष के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की गई, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया।

 

सड़कों पर उतरा जैन समाज

 

घटना और कथित टिप्पणी की खबर फैलते ही जैन समाज के सैकड़ों लोग आधी रात को ही कमानिया गेट पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने दुकान का घेराव कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। देखते ही देखते इलाका छावनी में तब्दील हो गया।

 

हालात बेकाबू, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

 

जब भीड़ दुकान के भीतर छिपे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश करने लगी, तो स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ नाबालिगों और बुजुर्गों को चोटें आईं। वहीं, पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अनिल गौर समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

 

तीन लोगों के खिलाफ मामला, दो हिरासत में

 

एडिशनल एसपी सिटी आयुष गुप्ता ने बताया कि राजकुमार जैन की शिकायत पर अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

 

हालांकि, जैन समाज के लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा है कि निहत्थे लोगों पर लाठियां भांजी गईं और आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई।

 

इलाके में तनाव, पुलिस तैनात

 

घटना के बाद से कमानिया गेट और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

 

Leave a Reply