Saturday, January 3

शिक्षा में बड़ा बदलाव: NCERT बनेगा यूनिवर्सिटी, ओपन स्कूल में पढ़ाई के साथ कमाई भी संभव

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली, 3 जनवरी 2026: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश की शिक्षा व्यवस्था में चार बड़ी तैयारियों का खुलासा किया है। इनमें ओपन स्कूलिंग का दायरा बढ़ाना, NCERT को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देना, टीचिंग एजुकेशन में एआई का इस्तेमाल और पीएम श्री स्कूलों के मॉडल पर देशभर में 1.27 लाख स्कूल तैयार करना शामिल है।

 

  1. ओपन स्कूलिंग: पढ़ाई के साथ कमाई का अवसर

शिक्षा मंत्रालय देश में ओपन स्कूलिंग सिस्टम का दायरा बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। वर्तमान में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) में करीब 6 लाख छात्र हैं, जबकि सीबीएसई के स्कूलों में 2.5 करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं। योजना के तहत ऐसे छात्र, जो सामाजिक-आर्थिक कारणों या फेल होने के कारण पढ़ाई छोड़ चुके हैं, NIOS से जुड़कर पढ़ाई जारी रख सकेंगे। इस मॉडल में छात्रों को पढ़ाई के साथ काम करने का अवसर भी मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक परेशानियाँ कम होंगी।

 

  1. NCERT को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) को ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा दिया जाएगा। यह विश्वविद्यालय स्कूली शिक्षा और शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में ग्लोबल स्टैंडर्ड के अनुसार स्पेशल कोर्सेज जैसे करिकुलम डिजाइनिंग, साइकोमेट्रिक असेसमेंट और शिक्षा-विज्ञान में प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

 

  1. टीचिंग एजुकेशन में एआई का समावेश

टीचिंग एजुकेशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को परमानेंट फीचर बनाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप नए स्टैंडर्ड बनाए जाएंगे, जिससे शिक्षक शिक्षा और प्रशिक्षण में तकनीकी सुधार आएगा।

 

  1. पीएम श्री स्कूलों के मॉडल पर 1.27 लाख स्कूल तैयार

प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (PM Shri Schools) के मॉडल को देशभर में लागू किया जाएगा। अब तक 13,700 स्कूलों का चयन किया गया है और राज्य सरकारों से अपील की गई है कि पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर कुल 1.27 लाख स्कूल तैयार किए जाएँ। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्र परिणामों में सुधार लाना है।

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ये सभी कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को साकार करने और 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

 

 

Leave a Reply