
गाजियाबाद: लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अभिनेता शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला है। जनसभा में उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में 9 करोड़ 20 लाख रुपये देकर एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है, जिसके देश में हमारी मां-बेटियों के साथ हत्या और बलात्कार की घटनाएं हुई हैं। गुर्जर ने कहा कि इस पर पूरे देश में विरोध होना चाहिए।
विधायक ने दी अपील
गुर्जर ने लोगों से कहा, “प्रतिज्ञा करो, अगर शाहरुख खान की फिल्म टीवी स्क्रीन पर आए, तो चैनल बदल देना। यही सच्ची राष्ट्रभक्ति है। आपको बॉर्डर पर जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे-बैठे भी देश की सेवा कर सकते हैं। विदेशी सामान मत खरीदो, अपने देश का सामान खरीदो।”
विधायक ने जोर देकर कहा कि भारत की जनता का पैसा ऐसे खिलाड़ियों पर खर्च नहीं होना चाहिए, और उन्होंने आईपीएल में शाहरुख खान की टीम के बहिष्कार की भी अपील की।
बीसीसीआई ने लिया कदम
गौरतलब है कि इस बार केकेआर ने नीलामी में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा था। विरोध के बाद बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद केकेआर को दोहरा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले आरोप और विरोध
यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान की टीम पर धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने आपत्ति जताई हो। इससे पहले कई हिंदू धर्मगुरुओं ने भी शाहरुख की आलोचना की थी।