Saturday, January 3

उमर खालिद के समर्थन में नोट लिखने पर बीजेपी का अमेरिका को चेतावनी भरा संदेश

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी द्वारा दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद के समर्थन में लिखे गए नोट पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी ने अमेरिकी नेता से दो टूक कहा है कि भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और 140 करोड़ भारतीय इसके खिलाफ खड़े रहेंगे।

 

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “अगर कोई व्यक्ति किसी आरोपी का समर्थन करता है और भारत के न्यायपालिका या लोकतंत्र पर टिप्पणी करता है, तो भारत इसे कभी नहीं बर्दाश्त करेगा। हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।”

 

‘कोई भी बाहरी व्यक्ति होता कौन है?’

 

भाटिया ने सवाल किया कि “हमारे लोकतंत्र और न्यायपालिका पर सवाल उठाने वाला कोई बाहरी व्यक्ति कौन होता है? वह भी उस आरोपी के समर्थन में जो भारत के टुकड़े करना चाहता है?” उन्होंने कहा कि भारत की संप्रभुता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी नागरिक खड़े रहेंगे।

 

ममदानी का नोट और खुलासे

 

जोहरान ममदानी ने उमर खालिद के लिए जो नोट लिखा, वह 1 जनवरी, 2026 को सार्वजनिक हुआ, जब ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर के रूप में शपथ ली। इस नोट को उमर खालिद की ‘पार्टनर’ बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया पर साझा किया। नोट में ममदानी ने लिखा:

 

“प्रिय उमर, आपके माता-पिता से मिलकर बहुत अच्छा लगा। आपके बारे में हम सब सोच रहे हैं।”

 

लाहिड़ी ने बताया कि खालिद के माता-पिता अमेरिका में अपनी बेटी की शादी के अवसर पर ममदानी से मिले थे। खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए तिहाड़ जेल से दो हफ्तों की अंतरिम जमानत दी गई थी।

 

दिल्ली दंगों का आरोपी उमर खालिद

 

उमर खालिद पर 2020 के दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड होने का आरोप है। उन पर आईपीसी की गंभीर धाराओं के साथ ही UAPA के तहत भी मुकदमा दर्ज है। इस नोट के खुलासे ने राजनीतिक हलकों में गर्म प्रतिक्रिया पैदा कर दी है और बीजेपी ने इसे देश की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में बाहरी दखल बताया है।

 

 

Leave a Reply