Friday, January 2

बदायूं में मानसिक अस्वस्थ युवक ने की शादी की जिद, 30 फुट ऊंची टंकी पर चढ़कर किया हंगामा

 

This slideshow requires JavaScript.

बदायूं, 2 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने अपनी शादी की जिद को लेकर हंगामा मचा दिया। नूरपुर पिनौनी गांव में बृहस्पतिवार को यह घटना उस वक्त हुई, जब युवक ने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बन रही 30 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगें रखनी शुरू कर दी। युवक ने कहा कि वह बहुत परेशान है और उसे शादी करवाने की आवश्यकता है। उसने खुद को फिल्म ‘शोले’ के वीरू की तरह पेश करते हुए जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी मांग की।

 

पहले हो चुकी थी शादी, मानसिक स्थिति हो गई थी खराब

 

इस युवक की पहचान 40 वर्षीय हरप्रसाद मौर्य के रूप में हुई है। गांववालों के अनुसार, हरप्रसाद की शादी पहले हो चुकी थी, लेकिन लगभग छह साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने लगा था।

 

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सुरक्षित किया युवक को

 

घटना की जानकारी मिलते ही नूरपुर पिनौनी चौकी प्रभारी हरिमोहन यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को शांत करने की कोशिश की। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से काफी देर बाद युवक को सुरक्षित तरीके से टंकी से नीचे उतार लिया गया। पुलिस ने युवक को उसके परिवार के हवाले कर दिया और उन्हें हिदायत दी कि उसका ठीक से ध्यान रखा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

परिवार से मिली जानकारी, युवक ने की थी पंजाब यात्रा

 

पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि हरप्रसाद कुछ दिन पहले ही पंजाब के जालंधर से वापस अपने गांव आया था। पुलिस के अनुसार, युवक ने बताया कि वह कई दिनों से गंदे कपड़े पहने हुए था और उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, जिससे उसने दूसरी शादी करने की इच्छा जताई।

 

स्थिति नियंत्रण में, घटना टली

 

पुलिस का कहना है कि समय रहते इस घटना को संभाल लिया गया और कोई अप्रिय घटना घटने से बची। अब युवक को उसके परिवार के पास सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया है, ताकि उसका उचित इलाज और देखभाल की जा सके।

 

यह घटना ग्रामीण इलाके में एक नई चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां समाज में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a Reply