
साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में नए साल के पहले ही दिन इतिहास रच दिया गया। लीग के इतिहास में पहली बार मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 205 रन बनाए। जवाब में डरबन सुपर जायंट्स की टीम भी निर्धारित ओवरों में 205 रन ही बना सकी। मैच की आखिरी गेंद पर डोनोवन फेरेरा के शानदार डायरेक्ट हिट रनआउट ने मुकाबले को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया।
सुपर ओवर में सुपर किंग्स का दबदबा
सुपर ओवर में जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने कसी हुई गेंदबाजी की। डरबन सुपर जायंट्स के लिए उतरे जोस बटलर और मैथ्यू डिविलियर्स सिर्फ 5 रन ही बना सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए राइली रूसो ने मात्र तीन गेंदों में ही मुकाबला समाप्त कर सुपर किंग्स को यादगार जीत दिला दी।
रंजने–फेरेरा की विस्फोटक बल्लेबाजी
जोबर्ग सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। फाफ डुप्लेसिस और मैथ्यू डिविलियर्स ने 52 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। हालांकि दोनों अर्धशतक से चूक गए।
मध्यक्रम में जल्दी विकेट गिरने के बाद शुभम रंजने और डोनोवन फेरेरा ने आखिरी दो ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 रन ठोक दिए। रंजने ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जबकि फेरेरा ने मात्र 10 गेंदों पर 33 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया।
ग्लीसन की घातक गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन रिचर्ड ग्लीसन की शानदार गेंदबाजी ने मैच का पासा पलट दिया। 19वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर तीन विकेट झटके। अंतिम ओवर में जरूरी 15 रन नहीं बन सके और मुकाबला सुपर ओवर में चला गया।
इस जीत के साथ जोबर्ग सुपर किंग्स ने न सिर्फ जीत की हैट्रिक पूरी की, बल्कि SA20 में अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी।