
उत्तराखंड की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का कथित विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में गरमा गया। साहू ने वीडियो में कहा था कि बिहार में शादी के लिए 20–25 हजार रुपये में लड़कियां मिल जाती हैं। बयान सामने आते ही विपक्षी दलों ने इसे महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।
कौन हैं गिरधारी लाल साहू?
गिरधारी लाल साहू भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। उनकी पत्नी रेखा आर्य सोमेश्वर विधानसभा सीट से विधायक हैं और पुष्कर सिंह धामी सरकार में मंत्री हैं। गिरधारी साहू सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद चर्चा का केंद्र बन गए।
वायरल वीडियो और माफी
वीडियो में साहू युवाओं से कहते दिख रहे हैं कि “यदि शादी नहीं हो रही है तो मेरे साथ मिलो, बिहार में 20–25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं।” वीडियो के वायरल होने पर उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक माफी मांगी। साहू ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक सामान्य बातचीत थी, जिसे राजनीतिक विरोधियों ने तोड़-मरोड़ कर गलत संदर्भ में पेश किया।
उन्होंने कहा, “मैं बहनों और बेटियों का देवी के समान सम्मान करता हूं। यदि मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।”
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
विपक्षी दलों ने बयान को महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताते हुए सरकार और भाजपा पर हमला बोला। वहीं, सत्तारूढ़ दल का कहना है कि मामला राजनीतिक रूप से तूल दिया गया है। गिरधारी साहू ने माफी मांग ली है, लेकिन विवाद अभी शांत होता नहीं दिख रहा।