
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बीच कर्नाटक से आई नई सर्वे रिपोर्ट ने बीजेपी को उन्हें निशाने पर लेने का मौका दे दिया है।
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के अधिकांश नागरिक मानते हैं कि भारत में चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होते हैं और ईवीएम (Electronic Voting Machine) के परिणाम सही हैं।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी हर चुनाव हारने के बाद ईवीएम या चुनाव आयोग को दोष देते हैं। अब कर्नाटक सर्वे ने साफ कर दिया कि जनता का भरोसा ईवीएम पर है।”
इस सर्वेक्षण में राज्य के चारों प्रशासनिक मंडल — बेंगलुरु, बेलगावी, कलबुर्गी और मैसूर — के 34 जिलों के 102 विधानसभा क्षेत्रों के 5,100 नागरिकों से राय ली गई। रिपोर्ट में 91.31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हैं, जबकि 6.76 प्रतिशत ने तटस्थ राय दी।
कर्नाटक सरकार ने हाल ही में पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ईवीएम के बजाय मतपत्र (Ballot Paper) से मतदान कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसका हवाला देते हुए इस सर्वेक्षण को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
बीजेपी के लिए यह रिपोर्ट राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ अभियान के बीच राजनीतिक मोर्चे पर एक मजबूत जवाब साबित हो सकती है।