Friday, January 2

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का पकौड़े तलते वीडियो हुआ वायरल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और झांसी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नए साल के मौके पर पकौड़े तलते दिखाई दे रहे हैं।

 

मंदिर में बने पकौड़े, समर्थकों ने बनाई वीडियो

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदीप जैन आदित्य गुसाईंपुरा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में कड़ाही में पकौड़ा तल रहे हैं, जबकि उनके समर्थक आसपास खड़े होकर जयकारे लगा रहे हैं और उत्सुकता से इस नजारे को रिकॉर्ड कर रहे हैं। पूर्व मंत्री मुस्कुराते हुए लोगों से बातचीत कर रहे हैं और भोलेनाथ की जयकार भी लगाते दिखाई दे रहे हैं।

 

प्रदीप जैन आदित्य ने वीडियो में यह भी कहा कि उन्होंने घर पर भी पकौड़े बनाने का अनुभव लिया है, लेकिन मंदिर में यह अनुभव उनके लिए खास रहा।

 

नेता और सामाजिक संवाद

 

प्रदीप जैन आदित्य झांसी सदर सीट से दो बार विधायक और झांसी लोकसभा सीट से एक बार सांसद रह चुके हैं। वे यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भी रहे। प्रदीप जैन आदित्य अक्सर जनता से संवाद के नए और रोचक तरीके अपनाने के लिए चर्चा में रहते हैं।

 

वायरल वीडियो के माध्यम से उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जिसमें नेता का आम लोगों के साथ घुल-मिलकर संवाद करने का अंदाज साफ झलक रहा है।

 

 

Leave a Reply