Thursday, January 1

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या: सहकर्मी ने मारी गोली, पहले पूछा – “गोली मार दूं?”

 

This slideshow requires JavaScript.

ढाका, 1 जनवरी: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों का सिलसिला लगातार जारी है। मैमनसिंह जिले में अर्धसैनिक बल के सदस्य बजेंद्र बिस्वास को उनके ही सहकर्मी नोमान मिया ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के समय घटना का प्रत्यक्षदर्शी APC मोहम्मद अजहर अली मौके पर मौजूद थे।

 

अजहर अली ने बताया कि नोमान और बजेंद्र एक कमरे में बैठे थे। अचानक नोमान ने शॉटगन बजेंद्र की जांघ के पास रखा और कहा – “क्या मैं गोली चलाऊं?” इसके तुरंत बाद उसने गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी नोमान मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

अजहर अली ने यह भी बताया कि घटना से पहले दोनों के बीच किसी प्रकार का झगड़ा या विवाद नहीं हुआ था। यह दर्दनाक घटना 29 दिसंबर शाम करीब 6:30 बजे मेहराबारी इलाके में हुई।

 

इससे पहले 18 दिसंबर को इसी जिले में दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक को फैक्ट्री में सहकर्मी द्वारा पैगंबर के अपमान का झूठा आरोप लगाने के बाद भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। दीपू को बाद में पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई थी। उस समय फैक्ट्री प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देने के बजाय उसे भीड़ के हवाले कर दिया था।

 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है। इस घटनाक्रम ने न केवल बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि भारत में भी इसके विरोध में प्रदर्शन हुए।

 

 

Leave a Reply