Thursday, January 1

प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल पर देशवासियों को श्लोक के माध्यम से दी शुभकामनाएं

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: जैसे ही 2026 का नया साल दस्तक दे रहा है, देशभर में लोगों ने खुशियों का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

 

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में 2026 के लिए सभी को नई आशाएं, नए संकल्प और आत्मविश्वास की कामना की। उन्होंने एक विशेष श्लोक साझा किया:

 

“ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः।

स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च॥”

 

इस श्लोक का भावार्थ है कि जीवन का लक्ष्य ऐसे गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए—ज्ञान, वैराग्य, धन, शौर्य, शक्ति, बल, स्मृति, स्वतंत्रता, कौशल, दीप्ति, धैर्य और कोमलता। प्रधानमंत्री ने इस संदेश के माध्यम से सभी नागरिकों को प्रेरणा दी कि वे अपने जीवन में इन गुणों को विकसित करें और नयी ऊंचाइयों को छुएं।

 

देशभर में लोग नए साल की खुशियों को अपने-अपने अंदाज में मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है, मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी है और राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक नेता भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री का यह संदेश न केवल नववर्ष की शुभकामना है, बल्कि जीवन में गुणों और मूल्यवान आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।

 

 

Leave a Reply