
बेंगलुरु: दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बुधवार को ओडिशा के खिलाफ 273 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 2 विकेट मात्र 6 रन पर गिर गई, और पंत से बड़ी पारी की उम्मीदें थीं।
लेकिन ऋषभ पंत 28 गेंद में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 24 रन ही बना पाए और आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन तक ही सीमित रहा। पंत ने इस सीजन के चार मैचों में केवल एक फिफ्टी ही बनाई है।
इस खराब फॉर्म के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत की टीम इंडिया में जगह पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान इसी सप्ताह होने वाला है, और टीम में पंत की जगह उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल का दावा मजबूत नजर आ रहा है। ध्रुव जुरैल ने पिछले मैच में 160 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर गया है।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में पंत की टीम इंडिया में वापसी इस प्रदर्शन पर निर्भर लग रही है।