Wednesday, December 31

बिहार में शीतलहर का कहर, पटना में कक्षा 8 तक के स्कूल 2 जनवरी तक बंद

 

This slideshow requires JavaScript.

बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। राजधानी पटना में शीतलहर के असर को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 2 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

 

पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई स्थगित रहेगी। यह आदेश जिले के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

 

आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

 

प्रशासन के आदेश के दायरे में सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि छोटे बच्चे ठंड के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं और मौजूदा मौसम में उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है, इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।

 

उच्च कक्षाओं के समय में बदलाव

 

हालांकि, पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो, इसके लिए कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के संचालन समय में बदलाव किया गया है। इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक कराई जाएगी।

 

भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित

 

जिला प्रशासन ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस समय भीषण सर्दी और शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। घना कोहरा, ठंडी हवाएं और गिरते तापमान के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे भी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।

 

प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।

 

Leave a Reply