
नई दिल्ली: साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। खासकर चांदी के भाव में शुरुआती कारोबार में भारी लुढ़कन रही।
एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 2,51,012 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, लेकिन साल के अंतिम दिन यह शुरुआती कारोबार में 2,32,228 रुपये तक गिर गई। सुबह 11 बजे चांदी 12,712 रुपये यानी 5.06% की गिरावट के साथ 2,38,300 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।
सोने की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। 5 फरवरी 2026 डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,36,666 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 1,35,618 रुपये तक गिर गया और 11 बजे 931 रुपये की गिरावट के साथ 1,35,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
दिल्ली सर्राफा बाजार:
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत मंगलवार को 2,41,000 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। वहीं 99.9% शुद्धता वाला सोना लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ 1,39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) रहा। सोमवार को सोने का भाव 1,41,800 रुपये था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार:
वैश्विक स्तर पर हाजिर चांदी 3.72 डॉलर यानी 5.15% की बढ़त के साथ 75.85 डॉलर प्रति औंस पर रही। सोने की कीमत 69.61 डॉलर यानी 1.61% की बढ़त के साथ 4,401.59 डॉलर प्रति औंस रही। विशेषज्ञों का कहना है कि मजबूत औद्योगिक मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की तेजी ने स्थानीय बाजार में चांदी के भाव को बढ़ावा दिया।