Wednesday, December 31

H-1B वीजा में देरी और अमेरिकी चेतावनी, भारत में फंसे हजारों प्रोफेशनल्स में तनाव

 

This slideshow requires JavaScript.

 

वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश विभाग ने 15 दिसंबर से H-1B वीजा आवेदकों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसके चलते रोजाना होने वाले इंटरव्यू की संख्या अचानक घटा दी गई, जिससे हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स के अपॉइंटमेंट कैंसल कर दिए गए हैं। कुछ आवेदकों की अपॉइंटमेंट 6 महीने से भी आगे तक टाल दी गई।

 

अमेरिकी दूतावास की चेतावनी:

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी आपराधिक कार्रवाई होगी। दूतावास ने लिखा कि ट्रंप प्रशासन अवैध इमिग्रेशन को खत्म करने और देश की सीमाओं व नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पिछली चेतावनी 26 दिसंबर को भी दी गई थी।

 

भारतीय प्रोफेशनल्स में नाराजगी:

इस चेतावनी के बाद भारत में फंसे प्रोफेशनल्स और सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा भड़क गया। कई लोगों ने अपॉइंटमेंट अचानक कैंसल किए जाने और लंबी अवधि के लिए टालने को अन्यायपूर्ण बताया। कुछ यूजर्स ने दूतावास की आलोचना करते हुए लिखा, “आप किसे चेतावनी दे रहे हैं? डिप्लोमैटिक मिशन हैं या गुंडा?” और “ऑखिरी समय में अपॉइंटमेंट कैंसल करना और 4 महीने तक टालना क्रूरता है।”

 

विशेषज्ञों की राय:

विशेषज्ञों का कहना है कि H-1B और H-4 वीजा में यह देरी अमेरिका में काम कर रहे भारतीय प्रोफेशनल्स और उनकी कंपनियों पर गंभीर असर डाल सकती है, और इसके कारण डिप्लोमैटिक तनाव भी बढ़ सकता है।

 

 

Leave a Reply