Tuesday, December 30

‘सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में ना पड़ो’, केशव मौर्या ने प्रयागराज DM को लगाई फटकार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने संगम तट पर माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया और प्रयागराज के डीएम मनीष वर्मा को फटकार लगाई। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “सतुआ बाबा की रोटी के चक्‍कर में ना पड़ो।” यह सुनकर वहां मौजूद मीडियाकर्मी ठहाके लगाते नजर आए।

 

दरअसल, कुछ दिन पहले डीएम मनीष वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सतुआ बाबा के आश्रम में रोटी बनाते दिखाई दिए थे। उपमुख्यमंत्री का इशारा इसी वीडियो की ओर था।

 

44 दिनों तक चलेगा माघ मेला

माघ मेला 3 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस 44 दिवसीय मेले में छह स्नान पर्व होंगे। महाकुंभ 2025 के बाद यह पहला बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसे प्रशासन मिनी कुंभ के रूप में आयोजित कर रहा है।

 

डीएम मनीष वर्मा की पृष्ठभूमि

प्रयागराज से पहले मनीष वर्मा नोएडा और जौनपुर के डीएम रह चुके हैं। 2011 बैच के आइएएस अफसर मनीष वर्मा को UPSC में 61वीं रैंक मिली थी। उन्होंने आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है और बाद में जेनएनएयू से एमए व एमफिल किया। UPSC परीक्षा की तैयारी से पहले वह ड्यूश बैंक में नौकरी कर चुके हैं।

 

 

Leave a Reply