
बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री हो गई है। अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अपनी फिल्म ‘इक्कीस’ से डेब्यू करने जा रही हैं। उनका हर पब्लिक अपीयरेंस स्टाइलिश और आकर्षक माना जा रहा है। इस बार सिमर का साड़ी लुक सोशल मीडिया और फैंस के बीच खूब चर्चा में रहा, और लोग उन्हें कैटरीना कैफ की तरह कहने लगे।
साड़ी में मॉर्डन ट्विस्ट
सिमर ने ब्लैक कलर की Ekaya बनारस साड़ी पहनी, जिसे पर्फेक्ट प्लीट्स में बांधा और पल्लू को बेल्ट के साथ मॉर्डन टच दिया। उनका हॉल्टर नेक वाला ब्लाउज और डीप वी नेकलाइन साड़ी के पारंपरिक लुक में नए अंदाज को जोड़ा। सिमर ने जूलरी को मिनिमल रखा और हेयर व मेकअप को सॉफ्ट और सोबर रखा, जिससे उनका क्लासी और रेट्रो कॉम्बिनेशन बन गया।
फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ जोड़ी
फिल्म में सिमर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी। दोनों का प्रमोशन लुक भी स्टाइलिश रहा। अगस्त्य ने नीले शॉर्ट कुर्ता और ब्लैक पैंट्स के साथ ब्राउन फॉर्मल शूज और वॉच पहनकर लुक पूरा किया।
फैंस ने कहा- कैटरीना जैसी
सिमर की खूबसूरती और स्टाइल को देखकर फैंस उनकी तुलना विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ से करने लगे। सोशल मीडिया पर कई ने लिखा, “ये कैटरीना जैसी लगती हैं,” और कुछ ने उनकी मां अलका भाटिया को कैट की बहन कहा।
सिमर के साड़ी लुक और मॉर्डन स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर हार्ट और फायर इमोजी के साथ तारीफों की झड़ी लगी। पहली फिल्म और पहली स्पेशल स्क्रीनिंग में ही सिमर ने अपनी स्टाइलिश छवि से सबका दिल जीत लिया।