Tuesday, December 30

बंगाल में BJP सरकार बनेगी तो सील होगा बॉर्डर, घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालेगी सरकार: अमित शाह का ऐलान

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य में चल रहे घुसपैठ और कुशासन को लेकर सख्त रुख अपनाया। शाह ने कहा कि 2026 में भाजपा की सरकार बनने के बाद बंगाल के बॉर्डर को पूरी तरह सील किया जाएगा और घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा।

 

ममता सरकार पर कसा निशाना

 

अमित शाह ने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों में बंगाल में भय, भ्रष्टाचार और कुशासन का वातावरण बना रहा। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार घुसपैठियों की पनाहगार बन गई है और राज्य में सुरक्षा व कानून का ढांचा पूरी तरह चरमरा गया है। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आने पर गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी और विकास की नदियाँ बहेंगी।

 

मजबूत ग्रिड से रोकेंगे घुसपैठ

 

शाह ने दावा किया कि भाजपा राज्य में राष्ट्रीय स्तर का सख्त ग्रिड तैयार करेगी, जिससे घुसपैठ पूरी तरह रोकी जा सके। उन्होंने कहा, “यह ग्रिड इतना मजबूत होगा कि परिंदा भी बिना अनुमति नहीं उड़ पाएगा। पूर्वी सीमाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”

 

भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा पर भी उठाया सवाल

 

अमित शाह ने टीएमसी पर भ्रष्टाचार और घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं के ठिकानों से 2,700 करोड़ रुपए का गबन सामने आया। उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा पर भी चिंता जताई और हाल ही में हुई बड़ी महिला अपराध घटनाओं का हवाला दिया।

 

बंगाल में BJP की सरकार का दावा

 

शाह ने 2026 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की बढ़त का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में पार्टी की वोट प्रतिशत लगातार बढ़ी है और 2026 में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही टीएमसी के लिए एकमात्र व्यवहार्य विकल्प है और बंगाल में विकास व सुरक्षा के नए युग की शुरुआत करेगी।

 

Leave a Reply