Tuesday, December 30

पहले दुष्कर्म, फिर केस वापस न लेने पर जहर देकर हत्या जयपुर में मानवता को झकझोर देने वाला सनसनीखेज कांड

 

This slideshow requires JavaScript.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवती की जहर देकर हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के युवक ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया, फिर उस पर मामला वापस लेने का दबाव बनाया और जब उसने इंकार किया तो मिलने के बहाने बुलाकर उसे धोखे से जहरीला पदार्थ पिला दिया।

 

करधनी थाना पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

अस्पताल पहुंचने से पहले भाई को किया फोन

 

पुलिस के अनुसार, युवती 13 अक्टूबर को नौकरी की तलाश में जयपुर आई थी। अगले दिन दोपहर उसने अपने भाई को फोन कर तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचने को कहा। जब भाई अस्पताल पहुंचा तो युवती गंभीर हालत में भर्ती मिली। उसके पास गांव का ही एक युवक मौजूद था, जिस पर जहर पिलाने का आरोप है।

 

आरोपी ने उस समय दावा किया कि वह युवती से मिलने आया था और तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले आया।

 

इलाज के दौरान मौत, आरोप गंभीर

 

परिजनों का कहना है कि शाम को युवती ने अपने भाई को बताया कि आरोपी ने उसे धोखे से जहर पिला दिया है। हालत बिगड़ने पर 15 अक्टूबर की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

पहले दर्ज था रेप का केस

 

मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी युवक पहले से ही उसकी बहन को परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था। इसी से तंग आकर युवती ने झुंझुनूं में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहा था।

 

परिजनों का आरोप है कि जब युवती ने केस वापस लेने से साफ इनकार कर दिया, तो आरोपी ने बदला लेने की नीयत से उसे जहर दे दिया।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

 

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर पीड़िता न्याय की लड़ाई लड़ रही थी, तो दूसरी ओर आरोपी ने उसकी जान ही ले ली।

Leave a Reply