Monday, December 29

डायरेक्टर एटली भावुक: थलपति विजय के लिए बोले – “मेरे भाई, मेरे थलपति”

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मलेशिया के नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में आयोजित फिल्म ‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम ने तमिल सिनेमा के इतिहास में यादगार पल बना दिया। यह कार्यक्रम थलपति विजय के तीन दशक लंबे करियर का जश्न और उनके फैंस के लिए भावनाओं से भरपूर था।

 

एक लाख से ज्यादा फैंस के बीच भावुक पल:

इस ऐतिहासिक आयोजन में लगभग एक लाख लोग शामिल हुए, जिससे यह ‘मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया। जैसे ही विजय मंच पर आए, पूरा स्टेडियम तालियों और नारों से गूंज उठा।

 

एटली ने साझा की यादें:

डायरेक्टर एटली ने अपने शुरुआती दिनों की यादें साझा करते हुए बताया कि कैसे एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उन्हें विजय का प्रोत्साहन मिला। उन्होंने कहा,

“मेरे करियर की शुरुआत थी। उस समय विजय ने मुझसे कहा, तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो, अगर कोई कहानी है तो मुझे बताओ। उनके स्नेह और मार्गदर्शन ने मेरे करियर में अहम भूमिका निभाई।”

 

भावनाओं भरे शब्द:

एटली ने विजय को प्यार से “मेरे भाई, मेरे थलपति” कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा,

“जीवन में हम तीन तरह के लोगों से मिलते हैं – पत्ते जो आते-जाते रहते हैं, टहनियां जो तूफान में टूट जाती हैं, और जड़ें जो हमेशा साथ रहती हैं। मेरे लिए विजय वही जड़ों की तरह हैं।”

 

फिल्म और कास्ट:

‘जना नायकन’ थलपति विजय की आखिरी फिल्म है, इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में कदम रखने वाले हैं। इस कार्यक्रम में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रियामणि, नासर और निर्देशक एच. विनोथ समेत तमिल सिनेमा के कई दिग्गज मौजूद थे। एटली और विजय की जोड़ी ‘थेरी’, ‘मेर्सल’ और ‘बिगिल’ जैसी यादगार फिल्मों के लिए जानी जाती है, और उनकी गहरी दोस्ती फैंस के लिए प्रेरणा है।

 

Leave a Reply