
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना और फिल्म ‘दृश्यम 3’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक के बीच नया विवाद सामने आया है। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अक्षय ने शूटिंग शुरू होने से सिर्फ पांच दिन पहले ही फिल्म छोड़ दी थी।
डायरेक्टर ने साझा की कहानी:
अभिषेक पाठक ने बताया कि फिल्म का तीसरा पार्ट वहीं से शुरू होता है, जहां पार्ट-2 खत्म हुआ था। इसलिए अक्षय का किरदार इस भाग में विग पहन नहीं सकता था। इसके बावजूद अभिनेता ने बार-बार विग पहनने पर जोर दिया और अंततः फिल्म छोड़ दी। डायरेक्टर ने कहा,
“मुझे लगता है कि उनके आसपास के लोग उन्हें सुपरस्टार बताकर ऐसे कहने लगे कि सारा फोकस उन्हीं पर रहे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और कहूंगा कि अब सोलो फिल्म करने की कोशिश करें।”
फीस और ड्रामा पर खुलासा:
अभिषेक ने अक्षय द्वारा अपनी फीस 21 करोड़ रुपये होने के दावे को भी खारिज किया और कहा कि यह सारी बातें अभिनेता ने खुद फैलाईं। उन्होंने बताया कि सारा ड्रामा कॉंट्रैक्ट साइन होने के बाद शुरू हुआ।
प्रोड्यूसर का बयान:
पहले प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया था कि अक्षय ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से एक दिन पहले ही फिल्म छोड़ दी थी। इसके पीछे की वजह विग पहनने को लेकर असहमति थी।
डायरेक्टर का संदेश:
अभिषेक ने स्पष्ट किया कि यह बहुत ही बेवकूफी वाली बात है, क्योंकि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। उन्होंने कहा कि अब यह मामला वहीं खत्म करना ही सही है और अक्षय को अपनी सोलो फिल्म पर ध्यान देना चाहिए।