Tuesday, November 11

चंद घंटों में बदला साइना नेहवाल का अंदाज़: सूट में सादगी से लेकर ड्रेस में ग्लैमरस जलवा तक, छा गईं सोशल मीडिया पर

बैडमिंटन की क्वीन साइना नेहवाल न सिर्फ कोर्ट पर अपने खेल से छा जाती हैं, बल्कि अपने फैशन सेंस और स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। इस बार भी साइना ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया। कुछ ही घंटों के भीतर उनके दो बिल्कुल अलग लुक्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया—एक तरफ सादगी से भरा पारंपरिक लुक, तो दूसरी ओर हुस्न और आत्मविश्वास से लबरेज़ मॉडर्न अवतार।

🟡 सूट में दिखी सादगी और संस्कार

साइना ने हाल ही में आरएसएस के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पीले रंग का खूबसूरत सूट पहनकर सबका ध्यान खींच लिया। उनका यह लुक बेहद देसी और एलीगेंट लगा। सूट के साथ फ्लेयर्ड शरारा और गोल्डन प्रिंटेड डिज़ाइन ने उनकी पारंपरिक सुंदरता को और निखार दिया।
साइना के कुर्ते पर बने कलरफुल फ्लोरल पैटर्न और गोल्डन सेक्विन सितारों ने इसे और भी आकर्षक बना दिया। वहीं, ब्लू बॉर्डर वाला येलो दुपट्टा और हल्के ग्रीन मोती वाले इयररिंग्स ने इस लुक में चार चांद लगा दिए। गले में सोने की पतली चेन और हल्का मेकअप, उनकी सादगी और क्लास दोनों को बखूबी दर्शाता रहा।

🔴 कुछ घंटों बाद दिखाया ग्लैमरस अंदाज़

इसी दिन कुछ घंटों बाद साइना ने अपना दूसरा लुक शेयर किया—इस बार वह नजर आईं मेहरून कलर की फुल स्लीव्स हाई नेक ड्रेस में। उनका यह स्टाइलिश अवतार सोशल मीडिया पर छा गया। ड्रेस के ऊपरी हिस्से पर बना उभरा हुआ डिज़ाइन और नीचे की प्लीटेड फ्लेयर्ड स्कर्ट ने उनके फिगर को परफेक्ट डिफाइन किया।

इस वेस्टर्न लुक में साइना ने जूलरी को बेहद मिनिमल रखा—सिर्फ एक पतला ब्रेसलेट और रिंग। लाइट मेकअप, पिंकिश टोन, और वेवी हेयरस्टाइल के साथ साइड पार्टीशन ने उनके इस लुक को और भी बोल्ड और कॉन्फिडेंट बना दिया।

🌟 हर लुक में बेमिसाल आकर्षण

साइना नेहवाल का यह ट्रांजिशन एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ बैडमिंटन कोर्ट की स्टार नहीं, बल्कि फैशन वर्ल्ड की भी आइकन हैं। चाहे सूट हो या स्टाइलिश ड्रेस—साइना हर आउटफिट को आत्मविश्वास और ग्रेस के साथ कैरी करती हैं।
उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके इन दोनों लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply