
नई दिल्ली: रेलवे की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर सरकार के बड़े निवेश की खबरों के बीच रेलवे से जुड़े स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि बजट 2026-27 में रेलवे सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1.3 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन हो सकता है। इसमें बड़ी रकम ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने वाले कवच (Kavach) सिस्टम में खर्च की जाएगी।
इसी बढ़ते रुझान में Concord Control Systems Ltd का शेयर निवेशकों के लिए आकर्षक बनकर उभरा है। सोमवार दोपहर यह शेयर 2470 रुपये पर 2.15% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था और दिन के दौरान 4% बढ़कर 2520 रुपये तक पहुंच गया।
6 महीने में रेकॉर्ड बढ़त
पिछले 6 महीनों में इस मल्टीबैगर शेयर ने 130% की छलांग लगाई है। यानी निवेशकों की रकम दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। पिछले 3 साल में इसने 2700% से अधिक की बढ़त दर्ज की है, जिससे लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी भारी रिटर्न मिला है।
कंपनी के नए ऑर्डर और आगे की संभावनाएं
कंपनी को हाल ही में कवच V4.0 उपकरण के तकनीकी प्रोटोटाइप की मंजूरी मिली है। इसके तहत कंपनी साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में 53 किलोमीटर की लाइन पर 5 स्टेशन, 6 रिमोट इंटरफेस यूनिट और 10 लोकल कवच सिस्टम का फील्ड ट्रायल करेगी। कंपनी की सहयोगी प्रोगोटा इंडिया में 46.5% हिस्सेदारी है और इस प्रोजेक्ट का पहला ऑर्डर 19.5 करोड़ रुपये का है।
कवच सिस्टम क्या है?
कवच एक सुरक्षा उपकरण है जो ट्रेनों की आमने-सामने या पीछे से टकराने की घटनाओं को रोकता है। यह ड्राइवर की सिग्नल अनदेखी को नियंत्रित करता है और ओवरस्पीडिंग पर भी नियंत्रण रखता है। इसका मुख्य उद्देश्य है रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
निष्कर्ष:
रेलवे की सुरक्षा पर निवेश और कंपनी के नए ऑर्डर की वजह से Concord Control Systems Ltd का शेयर मल्टीबैगर बनने की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, निवेश से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श करना जरूरी है क्योंकि शेयर बाजार में तेजी और गिरावट बेहद तेज़ी से हो सकती है।