
बिहार भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने दिल्ली प्रवास के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें संगठनात्मक मजबूती और बिहार के समग्र विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव और मार्गदर्शन दिया। मुलाकात को प्रदेश की राजनीति और संगठन के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
पीएम मोदी को पुनौरा धाम का मोमेंटो भेंट
इस अवसर पर संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री मोदी को मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम की तस्वीर वाला विशेष मोमेंटो भेंट किया। इसके साथ ही उन्हें मधुबनी पेंटिंग से सजी शॉल भी भेंट की गई। विशेष धातु से बने इस मोमेंटो में भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की आकर्षक आकृतियां उकेरी गई हैं, जो मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती हैं।
बिहार के विकास और मखाना किसानों पर मंथन
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और संजय सरावगी के बीच बिहार के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस क्रम में मखाना उत्पादन को लेकर भी गहन विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री ने मखाना किसानों की स्थिति, रोजगार की संभावनाओं, मूल्य संवर्धन और उनके कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
संगठन को मजबूत करने के दिए टिप्स
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को बिहार में संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय और जनोन्मुखी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही मिथिला पेंटिंग और बिहार की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
मुलाकात के बाद संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री से हुई यह भेंट संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक रही। उन्होंने बताया कि बिहार के सर्वांगीण विकास, किसानों के सशक्तिकरण और संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
दिल्ली प्रवास में शीर्ष नेताओं से भी मिले सरावगी
गौरतलब है कि दिल्ली प्रवास के दौरान संजय सरावगी इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं।