Monday, December 29

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार और निकाह परिजनों की धमकियों से दहशत में नवविवाहित जोड़ा थाने पहुंचा

 

This slideshow requires JavaScript.

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जब प्यार और फिर निकाह तक पहुंची, तो मामला तूल पकड़ गया। मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक-युवती द्वारा अपनी मर्जी से निकाह करने के बाद नवविवाहित जोड़ा जान का खतरा बताकर थाने पहुंच गया। युवती ने अपने ही परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

 

पुलिस ने दोनों को सुरक्षा के मद्देनज़र थाने पर ही रोक रखा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी कहानी

 

नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा इलाके की रहने वाली युवती और तिलक मैदान रोड निवासी युवक की करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती ने जब अपने परिवार के सामने शादी की इच्छा जताई, तो परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया।

 

परिजनों की असहमति के बाद दोनों ने माड़ीपुर इलाके में जाकर निकाह कर लिया।

 

निकाह के बाद बढ़ा विवाद, थाने पहुंचा जोड़ा

 

निकाह के बाद मामला और गरमा गया। युवती का आरोप है कि उसके घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं है और उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी डर के चलते नवविवाहित जोड़ा नगर थाना पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।

 

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

 

वहीं युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पहले से माड़ीपुर के एक अन्य युवक से तय थी, जो दुबई में काम करता है। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी और बकरीद के बाद शादी प्रस्तावित थी। परिजनों का आरोप है कि मौजूदा युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया।

 

परिवार की ओर से यह भी दावा किया गया है कि जिस युवक से युवती की शादी तय थी, उससे वह करीब दो लाख रुपये ले चुकी है।

 

‘हमने अपनी मर्जी से निकाह किया’

 

युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह स्नातक है और उसने पूरी समझ-बूझ के साथ अपनी मर्जी से निकाह किया है। युवक शहर में जूता-चप्पल की दुकान में काम करता है। युवती का कहना है कि परिवार की धमकियों के कारण उसकी जान को खतरा है।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन रही है। नवविवाहित जोड़े की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें थाने पर ही रखा गया है और पूरे मामले की विधिसम्मत जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply