
पटना: बिहार की राजनीति में विपक्ष की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने वाले जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बार फिर प्रशासन और संबंधित विभाग को चेतावनी दी है। उन्होंने दावा किया है कि प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी का सरकारी आवास रात के समय बिना किसी अभिभावक की मौजूदगी के खाली किया जा रहा है। इस दौरान वहां से पेड़-पौधे और गमले बाहर ले जाते जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं।
नीरज कुमार ने सवाल उठाया कि यह पेड़-पौधे किसके हैं—क्या यह लालू परिवार की निजी संपत्ति है या सरकारी विभाग से उपलब्ध कराए गए हैं। उनका कहना है कि जब परिवार मौजूद नहीं है, तो यह समझना मुश्किल है कि इन संसाधनों को बाहर ले जाने की अनुमति किसने दी। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि घर के तहखाने में सरकारी और निजी संपत्ति—जैसे सोना, चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुएं—हो सकती हैं।
नीरज कुमार ने संबंधित विभागों को अलर्ट करते हुए कहा कि सरकारी संसाधनों की निगरानी कड़ी होनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अवैध निकासी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून के अनुसार कार्रवाई सभी के लिए समान होनी चाहिए।
ज्ञात हो कि राबड़ी देवी के पटना स्थित 10, सर्कुलर रोड आवास को खाली करने का यह मामला पहले भी चर्चा में रहा है। नीरज कुमार ने एक्स पर लिखा था कि सरकारी बंगला खाली करना राजनीति नहीं बल्कि कानून है। उन्होंने राबड़ी देवी से अपील की थी कि सरकारी आवास पर कब्जा छोड़ें और निजी या अन्य आवास में रहें।