
मसूरी। उत्तराखंड की पर्यटन नगरी और पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर संस्कृति, संगीत और उत्सव के रंग में सराबोर हो गई है। बुधवार को सर्वे मैदान से निकाली गई भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ विंटरलाइन कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा ने पूरे शहर को उत्सवमय माहौल में बदल दिया और पर्यटकों के लिए यह दृश्य यादगार बन गया।
नववर्ष की छुट्टियों में मसूरी पहुंचे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए यह कार्निवाल किसी विशेष उत्सव से कम नहीं है। पूरा शहर नए साल के स्वागत में सजा नजर आया, वहीं विंटरलाइन कार्निवाल ने इस उत्साह को और रंगीन बना दिया।
ढोल-दमाऊ और लोकनृत्य ने मोहा मन
शोभायात्रा सर्वे मैदान से शुरू होकर लंढौर बाजार, घंटाघर और कुलड़ी माल रोड होते हुए गांधी चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में गढ़वाल सभा मसूरी, झूमिलो ग्रुप सहित विभिन्न सांस्कृतिक संस्थाओं के कलाकारों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ढोल-दमाऊ की गूंजती थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों का नृत्य देख सड़कों के दोनों ओर खड़े दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
गांधी चौक पर बैंड की शानदार प्रस्तुतियां
गांधी चौक पहुंचने पर आईटीबीपी और सीआरपीएफ बैंड की सुमधुर प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इसके साथ ही मांगल गीतों और स्वजन शिक्षा समिति के तत्वावधान में लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
कैबिनेट मंत्री ने किया कार्निवाल का उद्घाटन
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गांधी चौक पर विंटरलाइन कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद राज्य के पर्यटन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से मसूरी और नैनीताल में इस कार्निवाल की शुरुआत की गई थी, जिसका सकारात्मक प्रभाव आज साफ दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिला है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिले हैं। पहाड़ के उत्पादों, पारंपरिक व्यंजनों और लोकसंस्कृति को देश-विदेश में पहचान मिली है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
पहले दिन इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कार्निवाल का पहला दिन ‘उत्तराखंड के गांधी’ इंद्रमणि बडोनी को समर्पित किया गया है, जबकि दूसरा दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम रहेगा। इस अवसर पर इंद्रमणि बडोनी के जीवन और योगदान पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
29 दिसंबर तक चलेंगे कार्यक्रम
एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि विंटरलाइन कार्निवाल के अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 29 दिसंबर तक किया जाएगा। सभी प्रमुख कार्यक्रम टाउनहॉल में होंगे। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
लोक कलाकारों की जमेगी महफिल
कार्निवाल के दौरान मीना राणा, गजेन्द्र राणा, करिश्मा शाह, रुहान भारद्वाज, सौरभ मैठाणी सहित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।