
राजधानी पटना में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा काफिले से जुड़ा एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दीदारगंज बाजार समिति इलाके में मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक विंग के डीएसपी को टक्कर मार दी, जिससे अधिकारी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
यह हादसा उस समय हुआ, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु गोबिंद सिंह महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना सिटी पहुंचे थे। इस दौरान वे हाल ही में बने एक वॉचटावर का निरीक्षण कर रहे थे।
पीछे करते समय हुई चूक
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन को बैक गियर डालकर पीछे किया जा रहा था। इसी दौरान चालक पीछे खड़े ट्रैफिक डीएसपी को नहीं देख पाया और वाहन उनसे टकरा गया। टक्कर लगते ही डीएसपी संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर पड़े।
मौके पर मची अफरातफरी, पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने वाहन को रुकवाया और घायल अधिकारी की मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस की तत्परता से स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानलेवा चोट नहीं, लेकिन सुरक्षा पर सवाल
पुलिस प्रशासन ने बताया कि घायल डीएसपी को कोई गंभीर या जानलेवा चोट नहीं आई है और उनकी हालत स्थिर है। हालांकि, इस घटना ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले के समन्वय, सतर्कता और प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि सुरक्षा व्यवस्था की आंतरिक समीक्षा की जाएगी या नहीं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हलचल देखी जा रही है।