Thursday, December 25

समस्तीपुर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव पुराने विवाद में वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार, SHO निलंबित

 

This slideshow requires JavaScript.

 

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज आपराधिक घटना सामने आई है। खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुरघाट गांव में गुरुवार को भाजपा नेता रूपक सहनी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता रूपक सहनी और दूसरे पक्ष के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी। इसी पुराने विवाद को लेकर गुरुवार को बात इतनी बढ़ गई कि हमलावरों ने रूपक सहनी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी, SHO पर गिरी गाज

 

हत्या की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

तीन स्पेशल टीमें गठित, गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

 

हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर तीन विशेष जांच टीमें (SIT) गठित की गई हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।

 

इस नृशंस हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है।

 

Leave a Reply