
श्रीगंगानगर। जिले के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक वधवा ने क्रिसमस डे को लेकर अहम आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, किसी भी स्कूल में बच्चों पर सांता क्लॉज बनने या क्रिसमस मनाने का दबाव नहीं डाला जाएगा। यदि इस संबंध में शिकायत आती है, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
25 दिसंबर को जहां क्रिसमस डे मनाया जाता है, वहीं इसे वीर बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस असमंजस के बीच, शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आदेश का उद्देश्य किसी भी पर्व पर रोक लगाना नहीं है। अगर छात्र और उनके अभिभावक स्वेच्छा से क्रिसमस मनाना चाहते हैं, तो स्कूल कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं।
आदेश की पृष्ठभूमि में भारत तिब्बत सहयोग मंच की शिकायत रही, जिसमें कुछ निजी स्कूलों में बच्चों पर क्रिसमस मनाने का जबरन दबाव बनाने की बात सामने आई थी।
अशोक वधवा ने कहा, “हमारा मकसद केवल यह सुनिश्चित करना है कि किसी छात्र पर उसकी इच्छा के विपरीत कोई गतिविधि थोपने की कोशिश न हो।” शिक्षा जगत में इस आदेश को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं; कुछ इसे बच्चों की स्वतंत्रता का संरक्षण मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे अनावश्यक हस्तक्षेप।