
मीडिया कर्मियों के साथ-साथ 24 प्रकोष्ठों में मीडिया एवं मानवीय समाज के हित में सार्थक भूमिका निभाने वाली संस्था निवराहा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया ने पदभार ग्रहण करते ही एक बड़ा निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति — चाहे बच्चा हो, युवा हो या वृद्ध — किसी न किसी प्रकार के मानसिक दबाव (Mental Pressure) में जी रहा है। यही तनाव धीरे-धीरे घातक बीमारियों का कारण बनता जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) के असंतुलन के कारण ब्लड प्रेशर, शुगर, एंग्जायटी, हार्मोनल डिसबैलेंस जैसी समस्याएँ आम होती जा रही हैं।
इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए निवराहा फाउंडेशन और Quiet Quit Ego Hub Pvt. Ltd. संयुक्त रूप से एक हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहे हैं, जिसके अंतर्गत मीडिया कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव मुक्ति काउंसलिंग सेशंस आयोजित किए जाएंगे।
इन सेशंस का संचालन प्राकृतिक चिकित्सक एवं मोटिवेशनल काउंसलर विनायक अशोक लुनिया (15+ वर्षों का अनुभव) करेंगे, वहीं अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संगीतज्ञ पंडित आदित्य नारायण बनर्जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष म्यूजिकल मेंटल हेल्थ, पीस एवं रिलैक्सेशन सत्र लेंगे।
यह पूरा कार्यक्रम मीडिया कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए पूरी तरह निःशुल्क, सुरक्षित एवं गोपनीय (Secure & Confidential) रहेगा।
विनायक लुनिया ने बताया —
“हमारा पहला उद्देश्य हर मीडिया कर्मी को मानसिक तनाव से बाहर निकालकर एक रिलैक्स मोड में लाना है। इसके बाद मीडिया कर्मियों के हित में कई और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो आने वाले समय में घोषित किए जाएंगे।”
यदि आप भी एक मीडिया कर्मी हैं और मानसिक तनाव, चिंता या अवसाद जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप इस नि:शुल्क कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आपकी गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।
विनायक लुनिया ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे।