Tuesday, December 23

कार्तिक आर्यन को अनन्या पांडे से 10 गुना ज्यादा फीस, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जल्द क्रिसमस पर होगी रिलीज

 

This slideshow requires JavaScript.

फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। दो दिन बाद यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’। रिलीज से पहले ही फिल्म की कास्ट और उनकी फीस को लेकर चर्चा गर्म है।

 

सूत्रों की मानें तो फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन ने इस प्रोजेक्ट के लिए पूरे 50 करोड़ रुपये फीस ली है। वहीं, उनके साथ लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को उनसे लगभग 10 गुना कम, यानी 5 करोड़ रुपये फीस मिली है।

 

फिल्म के अन्य कलाकारों की फीस भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अनन्या के पिता का रोल निभाने वाले दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ को 1.7 करोड़ रुपये, तो अभिनेत्री नीना गुप्ता को 1 करोड़ रुपये फीस मिली है। सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाली अरुणा ईरानी और टीकू तलसानिया को लगभग 50-80 लाख रुपये फीस दी गई है।

 

फिल्म की कहानी की बात करें तो कार्तिक का किरदार रे और अनन्या का किरदार रूमी एक बुक शॉप में पहली बार मिलते हैं। शुरू में रूमी को रे का रवैया पसंद नहीं आता, लेकिन बाद में क्रोएशिया जाने वाली फ्लाइट में दोनों की मुलाकात होती है। इसके बाद इनके बीच क्या होता है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

 

ये कार्तिक और अनन्या की दूसरी फिल्म है। पहले दोनों ने ‘पति पत्नी और वो’ में साथ काम किया था। फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं, जिनके साथ कार्तिक ने पहले भी ‘सत्यप्रेम की कथा’ में काम किया था।

 

फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे क्रिसमस पर बड़े परदे पर रिलीज किया जाएगा।

 

Leave a Reply