
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 46 वर्षीय ऑटो चालक ने अपनी 26 साल की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका की पहचान हाथ में बने टैटू से हुई, जिसके बाद पुलिस आरोपी पति तक पहुंच सकी। पूछताछ में आरोपी ने अवैध संबंधों और घरेलू कलह के चलते हत्या की बात कबूल की है।
पुलिस के अनुसार, चोलापुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी प्रदीप मिश्रा ने 19 दिसंबर की रात अपनी पत्नी लक्ष्मी की हत्या की। वह उसे घुमाने के बहाने घर से बाहर ले गया और सुनसान स्थान पर मफलर से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद पहचान छुपाने के इरादे से उसने पत्थर से चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया और शव को करीब 25 किलोमीटर दूर फेंक दिया।
टैटू से हुई पहचान, आरोपी तक पहुंची पुलिस
कुछ दिनों बाद जब एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, तो हाथ में बने टैटू की मदद से उसकी पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को शक पति प्रदीप मिश्रा पर गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की पूरी कहानी उगल दी।
छह महीने से चल रहा था विवाद
आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी एक युवक से संबंध में थी और उससे शादी करना चाहती थी। इसी बात को लेकर पिछले छह महीने से घर में लगातार झगड़े हो रहे थे। प्रदीप का दावा है कि लक्ष्मी तीन बार अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग चुकी थी, लेकिन बच्चों की वजह से वह उसे वापस घर ले आता था।
शातिर अपराधी है आरोपी
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, प्रदीप मिश्रा एक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हत्या के एक पुराने मामले में 10 साल की सजा काट चुका है और तीन बार उसकी संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
पुलिस हिरासत में आरोपी
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।