
भोपाल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय नौसेना के दो जवानों की मौत हो गई। हादसे की गंभीरता इतनी अधिक थी कि दोनों ने हेलमेट पहन रखे होने के बावजूद मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विष्णु आर्य रघुनाथ (27) और आनंद कृष्णन (18) के रूप में हुई है। दोनों केरल के अलपुझा जिले के रहने वाले थे और फिलहाल कोच्चि नेवल बेस में पदस्थ थे।
दोनों जवान भोपाल में पिछले तीन महीने से वाटर स्पोर्ट्स के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे थे और श्यामला हिल्स क्षेत्र के अंसल अपार्टमेंट में ठहरे हुए थे। शनिवार की रात वे भोपाल-इंदौर हाईवे पर एक ढाबे पर भोजन करने गए थे। लौटते समय, तड़के करीब तीन बजे मुबारकपुर टोल के पास उनकी स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एफआरवी की टीम मौके पर पहुंची। दोनों जवानों के शव सड़क किनारे सेंट्रल वर्ज के पास मिले। जांच के दौरान पुलिस को दो टूटे हुए हेलमेट और क्षतिग्रस्त बाइक बरामद हुई। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हेलमेट तक चकनाचूर हो गए थे।
पीछे से टक्कर की भी आशंका
पुलिस का कहना है कि बाइक के पिछले हिस्से में गंभीर क्षति दिखाई दे रही है, जिससे यह भी संभावना जताई जा रही है कि बाइक को किसी भारी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी हो। दुर्घटनास्थल के आसपास स्ट्रीट लाइट बंद थी और वहां सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे, जिसके कारण घटना का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ पाया है।
थाना प्रभारी परवलिया रोहित नागर ने बताया,
“दोनों जवान भारतीय नौसेना में कार्यरत थे। वे प्रशिक्षण के सिलसिले में भोपाल में रह रहे थे। हादसे की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बाइक किस कारण नियंत्रण से बाहर हुई।”
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हाईवे पर रात के समय स्ट्रीट लाइटों की खराब स्थिति और भारी वाहनों की तेज रफ्तार किस हद तक यात्रियों की जान को खतरे में डाल रही है।