
पटना: राजधानी पटना के जंक्शन पर रेल सफर के दौरान दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सोने के लिए मिडिल बर्थ खोलने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक अधेड़ यात्री ने बीमार नर्स को थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव करने आए युवती के 67 वर्षीय चाचा, जो रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, उन्हें भी आरोपी ने बेरहमी से पीटा। रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद
घटना 18 दिसंबर की है। हाजीपुर की शाही कॉलोनी निवासी और पूर्व कॉमर्शियल सुपरिटेंडेंट ब्रज किशोर सिंह अपनी भतीजी, जो हरियाणा में नर्स हैं, को ट्रेन में बैठाने पटना जंक्शन आए। दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस के बी-1 कोच में उनकी भतीजी का मिडिल बर्थ आरक्षित था।
यात्रा के दौरान बीमार होने के कारण युवती ने आराम के लिए मिडिल बर्थ की चेन खोली। नीचे बैठे लगभग 45 वर्षीय यात्री ने इसका विरोध किया और जबरन बर्थ को नीचे गिरा दिया। विरोध करने पर युवती के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।
बुजुर्ग चाचा पर भी बरसाए मुक्के
ब्रज किशोर सिंह ने अपनी भतीजी के साथ हुई बदसलूकी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। बुजुर्ग अधिकारी चेहरे और सीने पर कई मुक्कों से लहूलुहान हो गए। पीड़ित ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी, लेकिन आरोप है कि आरपीएफ की लापरवाही के कारण आरोपी फरार हो गया।
रेल पुलिस की प्रतिक्रिया
पटना जंक्शन के रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी यात्री रोहित कुमार की पहचान हुई है, लेकिन वह कहां का रहने वाला है, इसकी जांच जारी है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित और उनकी भतीजी ने असुरक्षा और हंगामे के कारण अपनी यात्रा स्थगित कर दी और ट्रेन से नीचे उतर गए।