Saturday, December 20

टी20 विश्व कप 2026: आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, आईसीसी नियम बताते हैं कितने समय तक संभव हैं बदलाव

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। BCCI आज, 20 दिसंबर 2025 को आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगा। यह विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा और भारतीय टीम को अपने खिताब का डिफेंड करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

This slideshow requires JavaScript.

इस बार की टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। हालांकि, आज घोषित होने वाली टीम को प्रारंभिक स्क्वाड माना जाएगा, क्योंकि ICC के नियमों के अनुसार चयन समिति को बाद में बदलाव करने की सुविधा भी है।

आईसीसी के नियम क्या कहते हैं?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी भी बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत से कम से कम एक महीना पहले सभी टीमों को अपने अंतिम 15 सदस्यीय स्क्वाड की सूची जमा करनी होती है। टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है, इसलिए जनवरी की शुरुआत तक प्रारंभिक टीम जमा करना अनिवार्य है। BCCI आज अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान करेगा, लेकिन चयन समिति 7 जनवरी 2026 तक स्क्वाड में बदलाव कर सकती है।

7 जनवरी के बाद यदि किसी खिलाड़ी को बदलना पड़े, तो बीसीसीआई को आईसीसी की तकनीकी समिति से औपचारिक अनुमति लेनी होगी। आमतौर पर डेडलाइन के बाद बदलाव केवल गंभीर चोट की स्थिति में ही संभव हैं, जिसके लिए मेडिकल रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

घरेलू मैदान पर खिताब बचाने की चुनौती
डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते और घरेलू मैदान पर खेलने के कारण इस बार टीम पर दोहरे दबाव होंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद यह पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें भारतीय टीम बिना इन अनुभवी खिलाड़ियों के उतरेगी। चयनकर्ताओं का लक्ष्य होगा एक ऐसा संतुलित स्क्वाड तैयार करना जो भारतीय और श्रीलंकाई पिचों पर स्पिन और गति के बीच सही तालमेल बना सके।

आज होने वाला ऐलान यह साफ कर देगा कि चयनकर्ता अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं या हाल के दौर के युवा सितारों को विश्व कप का टिकट देते हैं।

Leave a Reply