
अलीगढ़, 18 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को साथ लेकर जाने के लिए अपनी सास के पैरों में गिरकर गुहार लगाता रहा, लेकिन सास ने उसकी एक नहीं सुनी। यह पूरा नज़ारा महिला थाना और पुलिस लाइन परिसर में देखने को मिला और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मथुरा निवासी संजय, जिनकी पत्नी गोंडा के पिंजरी गांव की रहने वाली है, महिला थाने पहुंचे थे। पत्नी की शिकायत के बाद दोनों पक्षों की बातचीत हुई, लेकिन संजय की सास ने बेटी को उनके साथ भेजने से साफ इनकार कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय बार-बार रोते हुए अपनी सास से कहता है, “मेरी मैया, मुझ पर रहम कर… मेरी बीवी को मेरे साथ भेज दो।”
संजय ने पुलिस लाइन परिसर में भी अपनी पत्नी को मनाने और सास से गुहार लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार रहीं।
संजय का कहना है कि उनकी शादी के बाद से ही समस्याएँ बढ़ती चली गईं। वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं और उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा दिव्यांग है। संजय ने आरोप लगाया कि पत्नी ने बच्चों के इलाज के लिए पैसों का हेरफेर किया और गहने लेकर फरार हो गई। साथ ही, उसे धमकियों के कारण डर के साए में जीना पड़ रहा है।
महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को सुना और संजय को 14 जनवरी 2026 को दोबारा बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि संजय पत्नी का साथ चाहता है और घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।