Monday, January 12

संसद में अजय भट्ट का राम नाम सिद्ध मंत्र पर जोर, बेटी की शादी से लेकर पति-पत्नी के झगड़े तक राम-राम से समाधान

नैनीताल: संसद के शीतकालीन सत्र में नैनीताल-उधम सिंह नगर से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने राम नाम की महिमा पर जोर देते हुए हर प्रकार की परेशानियों का समाधान राम नाम से करने की सलाह दी। सांसद ने कहा कि राम, हे राम, श्री राम, जय राम, जय-जय राम यह नौ शब्दों का सिद्ध मंत्र है, जिसे अपनाने से सभी समस्याओं का हल संभव है।

This slideshow requires JavaScript.

संसद में अजय भट्ट ने कहा कि अगर लड़की की शादी नहीं हो रही है, नौकरी नहीं लग रही है, घर में झगड़ा हो रहा है, पति-पत्नी के बीच कलेश है या कोई अन्य समस्या है, तो राम-राम भजिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यहाँ तक कि अगर गाय दूध नहीं दे रही हो, तब भी राम-राम जपने से समाधान मिलेगा।

सांसद ने राम नाम के महत्व को समझाते हुए कहा कि महात्मा गांधी भी इस मंत्र का पालन करते थे। उन्होंने कांग्रेस द्वारा नई योजना के नाम में राम शब्द जुड़ने पर उठाए गए सवालों का खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई गलत या आपत्तिजनक बात नहीं है। उन्होंने बताया कि नई योजना का पूरा नाम है – विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड मिशन ग्रामीण (जी राम जी)

अजय भट्ट के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोग सांसद के बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे हास्यप्रद और तूल देने वाला बता रहे हैं।

Leave a Reply